बद्दी/नालागढ़, सुभाष
बद्दी नालागढ़ एनएच 105 पर बागबानिया के नजदीक पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर भारी मात्रा में प्लास्टिक जलाए जाने से प्रदूषण फैल रहा है। गणीमत यह है कि स्थानीय प्रशासन घंटों से उठ रहे इस धुएं कि बात से बेखबर है।
साथ ही रिहायशी कॉलोनी भी इस बात से बेखबर है कि धुआं किसके द्वारा फैलाया जा रहा है। यहां तक कि नालागढ़ दमकल विभाग तक को इसकी सूचना नहीं।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग के नजदीक आगजनि की घटनाएं बीबीएन में आए दिन उद्योगों का कचरा खुले में जलाए जाने के मामले सामने आते रहते हैं। पर प्रशासन इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा। इस बेहद से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
मौके पर आए कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इसमें दो तीन बार धमाके भी हुए, जब इस बारे में एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे ध्यान में आज सुबह ही यह मामला आया है और हमने इसके बारे में पल्यूशन विभाग को इसके बारे में सूचित कर दि है, इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।