प्राकृतिक जल स्त्रोत में पानी भरने गए व्यक्ति पर हमला कर बनाया बंधक, दो भाइयों पर FIR

30
--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

----Advertisement----

जिला शिमला के सुन्नी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर हमला कर उसे बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में दो सगे भाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों शनाणा गांव के रहने वाले हैं।

पीड़ित दूला चंद ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 30 मार्च की रात करीब 10:15 बजे जब वह गांव में एक प्राकृतिक जल स्रोत से पानी भरने गया, तो वहां मौजूद कृष्ण (59) व हेमराज (51) पुत्र भूप राम ने उसे रोक लिया।

शिकायत के अनुसार दोनों आरोपियों ने पहले उसे धमकाया, फिर रस्सियों से बांधकर बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में दूला चंद को गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस अधिकारी के बोल 

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर सुन्नी थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 127(2), 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here