प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों को उच्चतम दाम दे रही प्रदेश सरकार: सुनील शर्मा बिट्टू

--Advertisement--

मक्की 40 रुपये, गेहूं 60 और हल्दी के लिए 90 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किए गए हैं दाम, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने गांव बल्ह बुधाणा में लोगों को प्राकृतिक खेती के लिए किया प्रेरित, जनसमस्याएं भी सुनीं

हमीरपुर 19 जुलाई – हिमखबर डेस्क

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खेती को प्रेरित एवं प्रोत्साहित कर रही है और खेती की इस विधि से तैयार फसलों के लिए अलग से समर्थन मूल्य घोषित करके हिमाचल प्रदेश ने पूरे देश में एक मिसाल कायम की है।

शनिवार को हमीरपुर के निकटवर्ती गांव बल्ह बुधाणा में कृषि विभाग की आतमा परियोजना के तहत आयोजित एक जागरुकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की के लिए 40 रुपये, गेहूं के लिए 60 रुपये और हल्दी के लिए 90 रुपये प्रति किलोग्राम दाम तय करके प्रदेश के किसानों को बहुत बड़ी सौगात दी है।

इस योजना का लाभ उठाकर प्रदेश के किसान अपनी आय में कई गुणा वृद्धि कर सकते हैं। सभी किसानों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए तथा प्राकृतिक खेती को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विधि से तैयार फसलों से जहां किसानों की आय बढ़ेगी, वहीं उपभोक्ताआंे को सुरक्षित अन्न मिलेगा।

इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं और इनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया और अन्य जनसमस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांव में पानी के टैंक का निर्माण किया जाएगा तथा सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। सड़क की समस्या के समाधान के लिए भी त्वरित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने प्राकृतिक खेती से जुड़ने के इच्छुक किसानों को मौके पर ही पंजीकरण प्रपत्र भी प्रदान किए।

इससे पहले आतमा परियोजना के परियोजना निदेशक डॉ. नितिन शर्मा, उप परियोजना निदेशक डॉ. राकेश धीमान और डॉ. राजेश शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा जिला में आतमा परियोजना के माध्यम से आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, बीडीसी उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि, कांग्रेस के पदाधिकारी, महिला मंडल प्रधान प्रवीण कुमारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...