हिमाचल, आचार्य अमित शर्मा:
हिमाचल प्रदेश के नेताओं में से पूर्व सीपीएस ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि मानवता की सेवा सर्वोपरि है। जहां के लोगों के द्वारा ये मांग की जा रही थी बाढ़ प्रभावितों के लिए राजनेता भी अपनी एक महीने का मानदेय व पेंशन दें। उसी को लेकर लोगों की सहायता के लिए पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने अपनी पूर्व विधायक की एक महीने की पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का पहला कदम उठाया है। उन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल से ये जानकारी साझा करते हुए बताया है कि प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए व जानमाल के नुकसान को देखते हुए ये कदम उठाया है। उन्होंने सभी से मांग की है कि अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार सरकार का सहयोग करें ताकि इस मुश्किल समय मे जो लोगों का नुकसान हुआ है उसमें कुछ सहायता की जा सके।
प्राकृतिक आपदा को लेकर नीरज भारती की पहल: पूर्व विधायक की एक महीने की पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे
--Advertisement--
--Advertisement--