हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल के बड़े भाई राम कुमार बिंदल (78) को पुलिस ने रेप केस में अरेस्ट किया है। एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है उनके खिलाफ सोलन पुलिस ने सेक्शन 64, 68 BNS के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी वैद्द राम कुमार बिंदल सोलन के सुर्कुलर रोड में रहते हैं।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 8 अक्टूबर को महिला थाना सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थी और 7 अक्टूबर को सोलन के पुराने बस अड्डे के पास एक वैद्य के पास उपचार के लिए गई थी। वहां पर मौजूद राम कुमार बिंदल ने स्वयं को वैद्य बताकर महिला से जांच के बहाने उनके साथ रेप किया। विरोध करने पर वह किसी तरह भागकर थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह काफी समय से बीमारी से ग्रसित है, जिसका उपचार भी करवाया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद वह बीमारी का वैदिक उपचार करवाने के लिए 7 अक्तूबर को सोलन में पुराना बस अड्डा के समीप वैध के पास आई थी। इस दौरान वह आरोपी बैठा था और उसने, उससे बातचीत की और जांच के लिए बिठा दिया।
उसके बाद उक्त व्यक्ति ने इनका हाथ पकड़कर नसें दबाने लगा और इसके बाद आरोपी उसकी यौन समस्याओं के बारे में पूछने लगा। पीड़िता ने आरोपी को पूरी बात बताई औऱ उसे सौ फीसदी ठीक करने की बात की। जांच के दौरान आरोपी राम कुमार ने कहा कि पीड़िता का प्राइवेट पार्ट से भी चेक करना पड़ेगा। इसके लिए लड़की ने मना किया, हालांकि, बाद में आरोपी ने चेक करने के बहाने उसके साथ गलत काम किया।
डीएसपी अनिल दौल्टा ने बताया कि इस दौरान पीड़िता जैसे तैसे चगुंल से छुटी और फिर महिला थाना सोलन में शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता का बयान कोर्ट में भी दर्ज करवाया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। डीएसपी अनिल दौल्टा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।