कांगड़ा- राजीव जसवाल
मंदिर अधिकारी दलजीत शर्मा, वरिष्ठ पुजारी राम प्रसाद शर्मा समेत अन्य मंदिर ट्रस्ट के सदस्यो की मौजूदगी में प्रसिद्ध शक्तिपीठ बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा को लेकर एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में आज सालाना बजट संबंधी मीटिंग आयोजित की गई। इसमें उपस्थित व्यक्तियों को सर्वप्रथम नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। इसके बाद वर्ष 2021 में मंदिर को प्राप्त आय व व्यय का विस्तारपूर्वक विवरण प्रस्तुत किया गया।
इसी के साथ 2022 के अनुमानित बजट की प्रस्तावना का अनुमोदन किया गया। मंदिर ट्रस्ट के सदस्यो द्वारा मंदिर के प्रवेश डियोढी की छत के भीतरी भाग एवं दीवार व अन्य स्थानों पर खराब हुई पेंटिंग को पुनः रंग रोगन करवाने की मांग की गई। जिसे बैठक में मंजूरी मिलने पद अब जल्द पूरा किया जाएगा। मंदिर में पुलिस सहायता कक्ष स्थापित करने के बारे में भी इस बारे में कांगड़ा के उपमंडल अधिकारी अभिषेक वर्मा को अवगत करवाया गया। जिसकी स्थापना की बात अभिषेक वर्मा ने की है।
लघु संग्रहालय के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के लिए भी मंदिर ट्रस्ट के सदस्यो द्वारा उपमंडल अधिकारी अभिषेक वर्मा से मांग रखी गई। मंदिर न्यास के कर्मचारियों को गुजारा भत्ता देने के लिए भी साथ ही इस मीटिंग के माध्यम से मांग की गई। जिसके लिए सभी ने हामी भरी।
गुप्त गंगा में स्थापित मंदिर ट्रस्ट की 7 दुकानों के किराए को लेकर एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने स्पष्ट हिदायत दी की जनवरी महीने का किराया जो दुकानदार 10 फरवरी तक नही देंगे तोह उन्हे एक महीने के अंतराल में तीन बार नोटिस जारी कर दुकान खाली करवाने के आदेश नोटिस जारी करके किया जाएगा। साथ ही पिछले महीने के 2 हजार रूपए भी दुकानदारों को जमा करवाने होंगे। इन दुकानों का किराया 550 से पचास रुपए बढ़ाते हुए 600 रुपए करने का भी आदेश इस बैठक में जारी किया गया।
वर्ष 2021 में बज्रेश्वरी मंदिर की कुल आय 5,59,36,998 रही। जिसमे कुल व्यय 3,83,07,644 हुआ। इसके बाद मंदिर ट्रस्ट के पास शेष बची राशि 1,76,29,344 रही। इसी के साथ यात्री सदन में मैरिज पैलेस का प्रस्ताव भी पारित किया गया। जिसके लिए सभी की सहमति से पीडब्ल्यूडी विभाग को मैरिज हॉल के लिए ड्राइंग का नक्शा तैयार करने के लिए कहा गया। मैरिज पैलेस के कार्य के शिलान्यास करने की मांग मुख्यमंत्री से करवाने की बात मंदिर के ट्रस्ट के सदस्यो द्वारा रखी गई। इस मैरिज हाल की ड्राइंग पीडब्ल्यूडी विभाग ने बताया की धर्मशाला से बनवायी जाएगी।
एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि मंदिर अधिकारी दलजीत 31 जनवरी को रिटायर हो रहे है। लेकिन फिर भी उनके बेहतरीन कार्यों के लिए उन्हें और कार्य करने के लिए मंदिर ट्रस्ट के सदस्यो द्वारा एक्सटेंशन दिलवाने को कोशिश की जाएगी। घृतपर्व का मक्खन उतारने का कार्य 20 जनवरी को सुबह 6 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर सुबह 5 बजे खोला जाएगा।