शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से सम्बंध रखने बाले लोक प्रसिद्ध गायक नवीन वशिष्ट का भजन “माता लाडलिए” रिलीज हो गया। यह भजन नवनिशा यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।
इस भजन के वीडियो का निर्देशन,फिल्मांकन व एडिटिंग अंकज भारद्वाज ने की है। संगीत सावन शहजादा ने दिया है।लिरिक्स संतोष कुमार के है। कैमरा शुभम व अशोक का रहा है। प्रोडक्शन कंट्रोलर जगदीश शर्मा है।
इस भजन को अधिक से अधिक साझा करके अपनी आस्था माँ के चरणों में प्रकट करें, और माँ का असीम आशीर्वाद प्राप्त करें। भक्ति बाँटने से बढ़ती है —आइए, इस भजन को सब तक पहुँचाएं और माँ की कृपा में शामिल हों।