ब्यूरो – रिपोर्ट
बिलासपुर से आइटीआइ का प्रशिक्षण लेकर जोगेंद्रनगर लौट रही दो प्रशिक्षु छात्राओं की अचानक तबीयत बिगडऩे पर जोगेंद्रनगर अस्पताल दाखिल करवाना पड़ा है। हालत में सुधार आ रहा है लेकिन चिकित्सक ने नियमित उपचार के लिए अस्पताल के आपात वार्ड में दाखिल कर लिया है।
शहर डोहग स्थित आइटीआइ की करीब 34 प्रशिक्षु छात्राएं दो दिवसीय शिविर में ड्रेस मेकिंग का प्रशिक्षण हासिल कर शुक्रवार को जब संस्थान की बस में जोगेंद्रनगर लौट रही थी तभी शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर मछयाल के नजदीक बस में सवार दो प्रशिक्षु छात्राओं की अचानक तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा।
अस्पताल में दाखिल आइटीआइ प्रशिक्षु छात्राओं की पहचान 18 वर्षीय सलोनी निवासी मझारनू व 21 वर्षीय पार्वती निवासी पंजन जिमजिमा के रूप में हुई है। डा. तेनजिन ने प्राथमिक उपचार दिलाकर दाखिल किया है।