व्यूरो, रिपोर्ट
सरकार ने पंचायती राज चुनाव में महिलाओं को आगे लाने के लिए काफी आरक्षण दिया है ताकि नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके। इसलिए जहां भी महिला जनप्रतिनिधि चुनी गई है वहां पर उन्हें ही काम करने दे। उनके काम में हस्तक्षेप ना करें।अगर किसी महिला प्रधान का पति हर जगह पंचायती राज के कार्य में हस्तक्षेप करेगा तो प्रधान के पति व प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
अगर कहीं पर ऐसा हो रहा हो या हो रहा है तो लोग इसकी शिकायत कर सकते हैं। एसडीम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने मैहला व चंबा ब्लॉक के नव निर्वाचित प्रधानों व प्रधानों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। उनके व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, जिसमें उनको बताया कि सभी प्रधान व उपप्रधान किसी भी समस्या के संबंध में किसी भी समय उनके साथ बात कर सकते हैं।
अगर किसी के साथ अन्याय हो रहा हो या किसी पंचायत में गैर कानूनी तरीके से कार्य हो रहे हो, तो वे भी उनके साथ किसी भी समय सांझा कर सकते हैं। प्रधान वह उप-प्रधान अपने गांव की किसी भी प्रकार की समस्या विभाग के सामने रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूरदराज क्षेत्रों में वृद्ध, अपंग या किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति के दुख सुख में उनका सहारा बने।
उप मंडल अधिकारी ने बताया कि एचएएस आईएएस व अन्य परीक्षाओं की कोचिंग के लिए चंबा के मेधावी छात्र छात्राओं के लिए मुफ्त कोचिंग सेंटर भी खुले हुए है। जिसमें सभी को बिना भेदभाव की कोचिंग दी जाती है। जहां बच्चों को उनके लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।