दिल्ली – नवीन चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने दिल्ली में चंबा रुमाल भेंट किया। इस रुमाल पर रेशम के धागे से श्रीकृष्ण, राधा और गोपियों की रासलीला को वर्णित किया गया है।
इसे प्रधानमंत्री ने सहर्ष स्वीकार्य किया। आकांक्षी जिला चंबा से ताल्लुक रखने वाले कारीगरों की ओर से इस रुमाल को तैयार किया गया है।
उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी भेंट की। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उनके साथ उपस्थित थीं। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पत्नी सावित्री सिंह को हिमाचली टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। शनिवार को शुक्ला ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी और हिमाचली टोपी भेंट की थी।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक टोपी और चंबा रुमाल भेंट किए।
इस दौरान शुक्ला ने प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंटकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल पद संभालने के बाद शिव प्रताप शुक्ला का यह पहला दिल्ली दौरा है।