धर्मशाला – राजीव जस्वाल
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जमा दो कक्षा के नियमित टर्म टू की परीक्षाओं की दिनांक सूची को विद्यार्थियों, अध्यापकों की दृढ़ मांग व एनटीए द्वारा जेईई मेन 2022 के प्रथम सत्र परीक्षाओं की पुननिर्धारित तिथियों को ध्यान में रखते हुए छात्र हित में कुछ अंशिक संशोधन किए जा रहे हैं।
संशोधित सूची इसके अतिरिक्त दसवीं व जमा दो की परीक्षाओं से संबंधित मुख्य बिंदुओं का विवरण
1. जमा दो कक्षा की लिखित परीक्षाएं पूर् निर्धारित तिथियों को 22 मार्च से 13 अप्रैल तक संचालित की जाएंगी। ये परीक्षाएं अब सांय कालीन सत्र की जगह प्रात:कालीन सुत्र 8:45 से 12:00 बजे तक संचालित की जांगी।
2 जमा दो कक्षा की प्रेक्टिकल परीक्षाएं परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार दिनांक सात अप्रैल 2022 से 20 अप्रैल 2022 तक संबंधित विद्यालय के स्तरपर आंतरिक रूप संचालित की जाएगी।
3. दसवीं व जमा दो कक्षा के कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार टर्म टू परीक्षाओं के साथ निर्धारित तिथियों को संचालित की जाएगी।
4 दसवीं कक्षा की लिखित परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथियों को क्रमश: दिनांक 26 अप्रैल 2022 से 13 अप्रैल 2022 तक प्रात:कालीन सत्र में 8:45 से 12:00 बजे तक व प्रेक्टिकल परीक्षाएं दिनांक 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक ही आयोजित की जाएंगी।