सिरमौर- नरेश कुमार राधे
पिछले 2 साल से कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में सभी मेले और त्योहार एस ओ पी के अंतर्गत मनाए गए। हैरानी वाली बात तो यह है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम को छोड़कर बाकी सभी गतिविधि करवाई गई।
क्या सांस्कृतिक संध्या से कोना वायरस फैलता है?
प्रदेश के सभी कलाकार पिछले 2 साल से आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में फैसला लिया गया की मंडी जिला के शिवरात्रि मेंले में प्रदेश और स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा। बाहर से किसी भी कलाकार को नहीं बुलाया जाएगा। यह उनका बहुत ही अच्छा कदम बताया जा रहा है।
सिरमौर में होला मोहल्ला पोंटा साहब राजगढ़ का शिरगुल मेला, हरिपुरधार का मां भवानी मेला आयोजित किया जाता है। स्थानीय भजन गायक एवं समाजसेवी नरेश कुमार राधे ने जिला सिरमौर में होने वाले त्योहारों में सांस्कृतिक संध्या करने का आग्रह किया है।
उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मंडी शिवरात्रि के लिए दो बार उनका ऑडिशन हुआ है, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया है।