हिमखबर, डेस्क
हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट बैठक में फैसला किया गया है कि राज्य के 18 से 44 लास के लोगों को फ्री वैक्सीन (corona vaccine) लगाया जाएगा। सीएम जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है, यह जानकारी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी है।
कैबिनेट की इस बैठक में तय किया गया कि प्रदेश में नई बंदिशें नहीं लगाई जाएगी, नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन या धारा 144 लगाने का फैसला जिलों के डीसी पर छोड़ा गया है। जिला के उपायुक्त स्थितियों को देखते हुए कोई भी फैसला ले सकते हैं लेकिन उन्हें अपना फैसला लागू करने से पहले सरकार से इजाजत लेनी होगी।
कैबिनटे की बैठक में सबसे अहम फैसला यह किया गया कि राज्य के 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों कोरोना को कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगाया जाएगा. सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में 1 मई से यह टीका उपलब्ध होगा, इसके साथ ही हिमाचल कैबिनेट ने तय किया कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को पौष्टिक आहार दिया जाएगा।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए कैबिनेट की इस बैठक में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री सरविन चौधरी और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह मौजूद नहीं थे।