व्यूरो, रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है आज प्रदेश में कोरोना के 891 मामले सामने आए हैं।
सबसे ज्यादा जिला कांगड़ा में 216, ऊना में 104, शिमला में 100, मंडी में 87, चंबा में 79, सिरमौर में 67, सोलन में 65, हमीरपुर में 56, कुल्लू में 40, बिलासपुर में 31 और लाहौल स्पीति में 8 मामले सामने आए।
वही आज प्रदेश में 1292 मरीज ठीक हुए हैं। सबसे ज्यादा जिला मंडी में 290, सोलन में 224, शिमला में 151, ऊना में 129, सिरमौर में 127, चंबा में 121, बिलासपुर में 54, हमीरपुर में 35, कुल्लू में 26, किन्नौर में 5 और लाहौल स्पीति में चार ठीक हुए हैं।
वहीं आज प्रदेश में 29 मरीजों की कोरोना से जान गई है सबसे ज्यादा जिला कांगड़ा में 14, हमीरपुर में चार, मंडी में तीन, चंबा में दो, शिमला, सोलन, बिलासपुर, किन्नौर, कुल्लू और सिरमौर में आज 1-1 मरीजों की मौत हुई है।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 1 लाख 92 हजार 142 पहुंच गया है एक्टिव केस 11,975 है अब तक प्रदेश में 1 लाख 76 हजार 949 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना डेथ आंकड़ा 3194 पहुंच गया है।