शिमला, जसपाल ठाकुर
दिनांक 22-03-2021 को शिमला काँग्रेस रजीव गांधी भवन शिमला में प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित बैठक में अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।
विप्लव ठाकुर ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को हदों में रहने की हिदायत देते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया है। उंन्होने कहा कि अनुशासन समिति में संजय अवस्थी, केवल सिंह पठानिया, मोहन लाल ब्राक्टा, और चेतराम ठाकुर को शामिल किया गया है जो पार्टी के अंदर भितरघात करने वाले लोगों व चुनावों के दौरान पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य करने वालों के खिलाफ शिकायतों के आधार पर रिपोर्ट देंगे, जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए समिति सारी गतिविधियों पर नजर रखेगी। विप्लव ठाकुर ने कहा कि यदि कोई नेता मीडिया या सोशल मीडिया में भी बिना वजह बयानबाजी करेगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।