फतेहपुर – अनिल शर्मा
हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में इस साल मानसून में कई हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है। कई लोग काल का ग्रास बन गए हैं। कांगड़ा जिले में भी हो रही भारी बारिश से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। जिससे पौंग डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है। डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।
मंगलवार को डैम से छोड़े गए पानी की मात्रा बढ़ा दी गई है। डैम से छोड़े गए पानी की मात्रा बढ़ने से बडूखर-रियाली-हाजीपुर मार्ग पर जलभराव हो गया। जिसके चलते रियाली पंचायत के मंड भोग्रवां समेत 12 गांवों का संपर्क हिमाचल से पूरी तरह से कट गया है। हालात गंभीर होते ही रेस्क्यू टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। अब तक यहां रेस्क्यू टीमों द्वारा 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती, थाना प्रभारी पवन गुप्ता और बीएमओ फतेहपुर डॉ. रीचा के नेतृत्व में प्रशासनिक व स्वास्थ्य टीमें मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों को प्रभावित गांवों से निकालकर सुरक्षित शिविरों तक पहुंचा रही हैं। स्थानीय लोगों की बचाव टीमें भी प्रशासन के साथ राहत कार्यों में सहयोग कर रही हैं।
विश्रुत भारती, एसडीएम फतेहपुर के बोल
रियाली सड़क पर पानी आने से फतेहपुर से संपर्क कट गया है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लोगों से अपील है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों की ओर चले जाएं। उपमंडल इंदौरा और उपमंडल फतेहपुर प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन की ओर से 40 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।