पौंग बांध के पास हादसा, शिव मंदिर जाने वाली ट्रॉली टूटी, पति-पत्नी की मौत, बेटे सहित 2 घायल

--Advertisement--

देहरा – शिव गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में देहरा स्थित पौंग बांध घाटी में स्थित शिव मंदिर की ट्राली टूटने से दो लोगों की मौत हो गई। ट्रॉली में कुल चार लोग सवार थे। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उधर, भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (बीबीएमबी) ने मौके पर पहुंचे पत्रकारों को कवरेज से रोक दिया।

जानकारी के अनुसार, कांगड़ा जिले में स्थित पौंग बांध में शिव मंदिर है। यहां पर रविवार शाम को चार श्रद्धालु मंदिर में माथा टेकने के लिए आए। इस दौरान उन्होंने शिव मंदिर को सामान ढोने वाली ट्राली का प्रयोग किया।

जब ट्राली मंदिर के आधे रास्ते तक पहुंची तो इस दौरान लिफ्ट टूट गई और टूटने के बाद काफी ऊंचाई लिफ्ट स्पीड में वापस लौट आई। बाद में ट्रॉली के रैंप के टकराने से उसमें सवार चारों लोग नीचे गिर गए और दो लोगों की मौत हो गई।

हादसे में पति दिनेश बहल और उनकी पत्नी सोनिका बहल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं उनका बेटा शुभल बहल और एक अन्य व्यक्ति राजबीर गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों का मुकेरियां अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि इस ट्रॉली के जरिये सामान की आवाजाही की जाती थी हालांकि, इस पर लोगों के जाने की इजाजत नहीं थी लेकिन ये चारों लोग मंदिर जाने के लिए इसमें सवार हो गए। मंदिर जाने के लिए करीब 260 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं।

वहीं, सूचना मिलते ही संसारपुर टैरस चौकी इंचार्ज एस.आई संजय शर्मा व टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया  है और शवों को कब्जे में कार्रवाई शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...