कहा…..प्रदेश सरकार कांगड़ा ज़िला को पर्यटन हब बनाने के लिए प्रयासरत।
नगरोटा सूरियां – शिव गुलेरिया
कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा है कि पौंग झील में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं तथा प्रदेश सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस क्षेत्र में शीघ्र ही जल क्रीड़ा गतिविधियां आरम्भ करने के लिए प्रयासरत है। यह विचार उन्होंने आज रविवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के खब्बल तथा वरियाल पंचायतों में कृषि मंत्री बनने पर उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रमों में बोलते हुए व्यक्त किये ।
उन्होंने कहा कि पौंग डैम में पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से परियोजना मंजूर हो चुकी है। जिससे इस क्षेत्र को विकसित कर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर लाकर इस और पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जल क्रीड़ा गतिविधियां बढ़ाने के साथ ट्रेनिंग कैम्प लगाने के लिए सुविधाएं बढ़ाकर स्थानीय लोगों को भी इस और आकर्षित किया जाएगा ताकि स्थानीय युवा भी जल क्रीड़ा के गुर सीख कर आगे बढ़ सकें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कांगड़ा ज़िले को प्रदेश का पर्यटन हब बनाने के लिए दृढ़ता से कार्य कर रही है ताकि पर्यटन राजधानी के रूप में ज़िले को पहचान दिलाई जा सके।
कृषि मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए सुखाहार नहर का लंबित कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए वे प्रयासरत हैं । इसके अतिरिक्त गज तथा देहर खड्ड पर बनने वाले पुलों के कार्य को शीघ्र ही शुरू करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिससे ज्वाली तथा नगरोटा सूरियां क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में दूरी कम होने के साथ समय की बचत होगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों, पुलों, पेयजल, बिजली तथा स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत बनाने के लिए सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता सुख के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है और इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष व जवाबदेह प्रशासन प्रदान करना ही प्रदेश सरकार का ध्येय है।
कृषि मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए कृषि तथा पशुपालन व्यवसाय से जोड़ने के लिए विभाग मिल कर नई-नई कार्य योजनाओं को तैयार कर रहे हैं, ताकि इन व्यवसायों से विमुख हो चुके लोगों को दोबारा जोड़ा जा सके।
इसके साथ प्रदेश सरकार ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत बनाने तथा किसानों को खेतीबाड़ी से जोड़कर उनकी आय को बढ़ाने के लिए जहां उन्हें हर सम्भव सहयोग देगी उनसे गाय का दूध 80 रुपये तथा भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदेगी।
कृषि मंत्री ने इस दौरान जनसमस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर निपटारा कर दिया। जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र हल करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर स्थानीय प्रतिनिधिओं द्वारा कृषि मंत्री को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
खब्बल पंचायत की प्रधान रिम्पल कुमारी, उपप्रधान अशोक कुमार, नगरोटा सूरियां के प्रधान राज शहरिया, वरियाल पंचायत प्रधान गुरदयाल सिंह, उपप्रधान कवि गुलेरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुवीर सिंह, शमशेर सिंह,एक्स कैप्टन मोहिंद्र सिंह, ओम प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय नेता व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।