पौंग डैम के पास वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान की कार्रवाई, जांच तेज
फतेहपुर – अनिल शर्मा
वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत पौंग डैम पर वन विभाग की टीम ने डिप्टी रेंजर रविंद्र सिंह के नेतृत्व में नाके दौरान लकड़ी से भरे दो ट्रक पकड़े। जिन लकडिय़ों की किस्मों पर पाबंदी है, उन की अलग अलग किस्में थी।
बता दें कि रे रेंज सारी पंजाब से सटी हुई है। वह माफिया बिना परमिट हिमाचल की कीमती लकड़ी पंजाब में ले जाते है।अच्छे दाम में बेच देते हैं। कुछ दिन पहले भी विभाग द्बारा पांच गाडिय़ां पकड़ी गई थीं।
इस दौरान डिप्टी रेंजर रविंदर सिंह ने बताया कि डीएफओ अमित शर्मा के निर्देशों पर पौंग डैम पर नाका लगाया था । जिस दौरान रात के समय ज्वाली रेंज की गाडिय़ां उक्त रास्ते से अंधेरे का फायदा उठा कर जा रही थी। जिन्हें विभाग की टीम द्बारा मौके पर पकड़ लिया गया।
डीएफओ अमित शर्मा के बोल
इस संबंध में जब डीएफओ अमित शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था, जिसमें दो लकड़ी से भरी गाडिय़ां पकड़ी हैं ओर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।