पूर्व पुलिस अधिकारी के पौत्र से दो युवकों ने की मारपीट,दी जान से मारने की धमकी

--Advertisement--

Image

ऊना- अमित शर्मा

जिला के संतोषगढ़ नगर में उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया। जब एक पूर्व पुलिस अधिकारी के पौत्र के सिर के ऊपर शराब की बोतल फोड़ दी। लेकिन वह बाल-बाल बच गया। मारपीट की घटना में पीड़ित की टी शर्ट फट गई। शहर के दो युवाओं की तरफ से इस तरह की गुंडागर्दी का नंगा नाच शहर के कई लोगों ने देखा। हालांकि इस मारपीट की घटना के दौरान आरोपित युवकों को खूब हुडदंग मचाया। लेकिन जब पीड़ित युवक का भाई भी घटनास्थल पर पहुंच गया तो आरोपित जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। जबकि जाते समय उनकी16 बोतलें भी पड़ी रही गई।

जिसे बाद में पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। सूचना मिलते ही संतोषगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ माैके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित युवक अवतार सिंह पुत्र भजन सिंह की शिकायत पर दो युवकों शिव कुमार उर्फ बिल्लू पुत्र वचन चंद निवासी वार्ड नंबर 7 संतोखगढ़ व राम कुमार पुत्र वचन चंद निवासी वार्ड नंबर 7 संतोखगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जिला के एएसपी प्रवीण धीमान ने की है। उन्होंने कहा कि आराेपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है।

जानकारी के अनुसार संतोषगढ़ नगर के बार्ड नंबर सात में अवतार सिंह ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि मंगलवार रात मैं अपने घर को जा रहा था। उसी समय शिव कुमार उर्फ बिल्लू और राम कुमार पुत्र वचन चंद निवासी वार्ड नंबर 7 संतोखगढ़ ने अपनी स्कूटी खडी करके मेरा रास्ता रोक दिया,और उसने अचानक उसी समय बोतल जिसमें शराब थी मेरे ऊपर को मारी जो मेरे न लगी।

उस समय मौके पर मेरा भाई रविंद्र सिंह भी आ गया। उन्होने मेरे साथ धक्का मुक्की करी जो धक्का मुक्की के दौरान उनकी एक्टिवा गिर गई और एक्टिवा पर रखी शराब की दो पेटियों में से 8 बोतलें भी टूट गई और एक गत्ता पेटी में 12 बोतलें और 4 बोतलें दूसरी पेटी भी रखी हुई थी।

आरोपित शिव कुमार व उसके भाई राम कुमार दोनों जान से मारने की धमकियां देते हुए स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए । वहीं सूचना मिलते ही संतोषगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी सब इंसपैक्टर गुरमेल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शिव कुमार उर्फ बिल्लू व राम कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम रवाना की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related