पुहाड़ा में ऑल्टो कार के चारों टायर ले उड़े शातिर।
शाहपुर – नितिश पठानियां
पुलिस थाना शाहपुर के तहत पुहाड़ा में चोरों ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। पुहाड़ा में एक ऑल्टो के चारों टायरों पर चोरों ने हाथ साफ किया है।
शिकायत कर्ता अक्षय कुमार निवासी पुहाड़ा, शाहपुर ने बताया कि रोज की तरह में गाड़ी को घर के बाहर खड़ी करता था पिछली शाम भी मैंने घर के बाहर गाड़ी खड़ी थी लेकिन आज सुबह जब मैंने देखा तो गाड़ी के चारों टायर गायब थे।
वहीं इस बारे में आज सुबह ही पुलिस थाना शाहपुर में शिकायत भी दर्ज करवा दी है। उंन्होने पुलिस प्रशासन से मांग उठाई है कि ऐसे चोरों को पकड़ कर कड़ी सजा दी जाए।
यहां बता दे कि इन दिनों शाहपुर में चोरी की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है। इससे पहले चोर छतड़ी में एक गाड़ी को चुरा कर ले गए थे।
यही नहीं छतड़ी में ही एक घर में लाखों रुपए की चोरी हुई थी, चोरों का आज दिन तक कोई सुराग नहीं लग पाया तथा अब घर के बाहर खड़ी गाड़ी के चोरी होने से लोगों में दहशत का माहौल है।
पुलिस थाना शाहपुर इंचार्ज के बोल
इस बारे में पुलिस थाना शाहपुर इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरजीत राणा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज हुई है व आगामी जांच की जा रही है। सीसीटीवी खंगाले जाएंगे।