ऊना, 10 अगस्त – अमित शर्मा
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पशुशाला से 85 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर मंगलवार देर रात्रि थाना बंगाणा के प्रभारी रवि पाल शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस टीम पंचायत खुरवाई के गांव तैयार पहुंची, जहां विजय कुमार की पशुशाला की तलाशी ली। पुलिस ने जांच के दौरान अलग-अलग कमरे में रखी देसी संतरा ब्रांड की 85 पेटी शराब बरामद की।
थाना प्रभारी बंगाणा के बोल
थाना प्रभारी बंगाणा रवि पाल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।