नूरपुर,देवांश राजपूत
नौ अप्रैल को चक्की में स्थित जलशक्ति विभाग के कर्मी को बंदी बनाकर मशीनरी लूटने वाले गिरोह को पुलिस पकड़ने में कामयाब हुई है।इस गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दो मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ में नहीं आये है।उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस अभियान में जुटी है।
डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए कहा कि डकैती की इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों में एक रवि कुमार, सुजानपुर जिला हमीरपुर से है।दूसरा व्यक्ति सुरेश कुमार,हटवास, नगरोटा बगवां से है और तीसरा आरोपी तेज सिंह,निवासी भोगरवां,इंदौरा से है।
वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग में लाई गई बोलेरो गाड़ी नम्बर HP67-6526 को भी आरोपियों के साथ ही रिकवर कर लिया गया है।इन सभी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा और चोरी किये गए सामान को रिकवर करने का प्रयास किया जाएगा।