शाहपुर – अमित शर्मा
पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत पड़ती उपतहसील हारचक्कियां में पुलिस टीम ने नशे के सरगना को चरस की खेप के साथ पकड़ा है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शाहपुर करतार चंद ठाकुर ने बताया कि देर रात पुलिस टीम गश्त के दौरान स्वर्ण सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी थाना, डाकघर व उपतहसील हारचक्कियां से 882 ग्राम चरस वरामद की है। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना शाहपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गौरतलब है कि सर्दियों का मौसम आ चुका है, ऐसे में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरस की मांग बढ़ने की वजह से इन दिनों के बाजार का भाव चढ़ा हुआ रहता है। जिस वजह से नशे का व्यापार करने वालों के लिए ऊंचे दाम कमाने का यह उचित समय जाना जाता है। यही वजह है कि इन दिनों के हिमाचल में चरस के मामलों के तेजी आ जाती है।