ब्यूरो – रिपोर्ट
बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति से भुक्की बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बद्दी के मानपुरा के मुख्य बाजार में नाके के दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 5.54 ग्राम भुक्की बरामद की गई।
वहीं, आरोपी की पहचान 34 वर्षीय हरीकृष्ण गांव कसंबोवाल मानपुरा के तौर पर हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने नाके के दौरान इस व्यक्ति के पास से 5.54 ग्राम भुक्की बरामद की है।
वहीं, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच में पुलिस जुट गई है।