पुलिस की स्पेशल सेल टीम एक्स ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, आरोपी को चिट्टा समेत किया गया गिरफ्तार, मामला दर्द जांच शुरू।
रजनीश ठाकुर – बद्दी
जिला पुलिस बद्दी के अंतर्गत पुलिस थाना नालागढ़ के तहत पुलिस ने एक युवक से अवैध नशा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
आपको बता दें कि पुलिस की स्पेशल सैल की टीम एक्स को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सतनाम सोढ़ी नामक युवक नशे की खेप लेकर आ रहा है तो जब पुलिस ने आरोपी के घर पर तलाशी ली तो पुलिस को मौके से 8.580 ग्राम चिटा बरामद हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने अवैध नशे समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा और पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान उन्हें और भी बड़े खुल्लासे होने की उम्मीद है कि आरोपी कहां से अवैध नशा लाया करता था और कहां-कहां सप्लाई किया करता था फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जाँच शुरू कर दी है।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा के बोल
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस की स्पेशल सेल टीम एक्स ने नालागढ़ के रहने वाले सतनाम सोढ़ी नामक युवक से 8.580 ग्राम चिट्टा बरामद किया है और आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
अशोक वर्मा का कहना है कि जितने भी क्षेत्र के शिक्षा संस्थान है वहां पर भी सिविल वर्दी में अब पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं ताकि अगर किसी भी प्रकार की कोई नशे को लेकर बात सामने आती है तो पुलिस मौके पर कार्रवाई करेगी। उनका कहना है कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी थाना के प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।