नूरपुर – स्वर्ण राणा
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस थाना डमटाल के छन्नी मे नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई।
जिसमे राधा रानी पत्नी सुभाष चंद निवासी गाँव व डा० छन्नी तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान मे छापामारी करके 10 ग्राँम हीरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक नूरपूर अशोक रत्न के बोल
पुलिस अधीक्षक नूरपूर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफतार करके उसके खिलाफ थाना ड़मटाल में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उंन्होने कहा कि भविष्य मे भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। नशा माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।