कोटला, स्वयंम:
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के निर्देशानुसार पुलिस चौकी कोटला ने सात पेटी में 77 देसी शराब की बोतल पकड़ने में सफलता हासिल की है।
कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा की टीम ने रविवार को गश्त के दौरान 32मील से जौंटा की तरफ आ रही एक कार (एचआर03पीसी-0108) को भेडखडड पुल के पास रोका और कार की तलाशी ली जिसमें सात पेटी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार चालक यशपाल उर्फ संजू गुलेरिया (38) पुत्र सुखदेव निवासी ताहलियां के खिलाफ मामला दर्ज कर शराब व गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।