मंडी – अजय सूर्या
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंड़ित ने पुरानी मण्डी डाकघर में सुकन्या योजना के पैसे ना जमा करने पर कड़ा संज्ञान लिया है। कांग्रेसी नेता एन के पंड़ित ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की पुरानी मण्डी निवासी मोनिका विज अपनी बेटी जैसिका विज के सुकन्य योजना के पैसे पुरानी मण्डी डाकघर में जमा करवाने गयी तो उन्होंने पैसे जमा करने से साफ़ इन्कार कर दिया।
जिसकी जानकारी मोनिका विज ने तुरंत मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और तेज तर्रार ब्रांड फायर नेता एन के पंड़ित को दी। जिस पर एन के पंड़ित ने कड़ा एतराज जताते हुए पुरानी मण्डी पोस्ट ऑफिस की ब्रांच पर पैसे ना जमा करने की तुरंत क्लास लेते हुए लताड़ लगाई।
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंड़ित ने इस पर मैन पोस्ट ऑफिस चीफ चमन से दूरभाष पर बात की तो मैन चीफ पोस्ट ऑफिस से चमन ने एन के पंड़ित को बताया की पुरानी मण्डी पोस्ट ऑफिस ब्रांच सुकन्या योजना के पैसे जमा करने से कतई इन्कार नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा की पुरे इंडिया में कही भी पैसे जमा करवा सकते है। इस आश्वाशन के बाद एन के पंड़ित ने बिटिया की मम्मी मोनिका विज का गुस्सा शांत किया और सारे मामले का तुरंत संज्ञान लेकर मामला शांत करवाया। वैसे भी एन के पंड़ित जनहित के मामलों पर तुरंत संज्ञान लेने वाले कांग्रेसी नेता है और इसी लिए सभी लोग एन के पंड़ित को अपनी प्रॉब्लम बताते हैं।
एन के पंड़ित ने सभी लोगों से अपील भी की है कि सभी लोग उनको अपनी प्रॉब्लम बता सकते है, लोगों कि प्रॉब्लम का हल करने से ही मेरी ताक़त बढ़ती है।

