पुरानी पेंशन बहाली के लिए नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने किया गेट मीटिंग का आयोजन

--Advertisement--
व्यूरो रिपोर्ट
आज प्रदेश के कोने-कोने में पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को मजबूत करने के लिए नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ द्वारा गेट मीटिंग का आयोजन किया गया तथा पूरे प्रदेश में संगठन द्वारा मेंबरशिप अभियान भी शुरू किया गयाl प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि  संगठन द्वारा इस गेट मीटिंग में एक लाख कर्मचारियों का लक्ष्य रखा गया था लेकिन पुरानी पेंशन में आने वाले कर्मचारियों के सहयोग से यह संख्या दो लाख तक पहुंची l* जिसके लिए उन्होंने प्रदेश के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा अधिकारियों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया l
प्रदीप ठाकुर ने कहा आज 1 जनवरी 2022 को शुरू हुई मेंबरशिप अभियान में लगभग 30000 से भी अधिक कर्मचारियों ने संगठन की सदस्यता ली है* जो कि एक नया रिकॉर्ड संगठन ने बनाया है l गेट मीटिंग में कर्मचारियों का इतनी संख्या जूटना अपने आप में यह दर्शाता है कि कर्मचारियों की भावना पुरानी पेंशन बहाली के साथ जुड़ी है जिसके लिए वह खुलकर सामने आने लगे हैं l
उन्होंने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की भावनाओं को देखते हुए जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाली का फैसला लेना चाहिए क्योंकि पुरानी पेंशन बहाल होने से कर्मचारियों के साथ साथ सरकार और समाज के हर एक वर्ग का इससे फायदा होगा l जहां कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल होने से खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे, वहीं सरकार के खाते में भी एक बहुत बड़ी धनराशि 4 हजार करोड़ की आएगी जिसका फायदा समाज के हर एक वर्ग को मिल सकता है l उन्होंने कहा कि संगठन की सदस्यता ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं l
संगठन का लक्ष्य 100% मेंबरशिप करने का है यह लक्ष्य संगठन जल्द हासिल कर लेगा l प्रदेश और देश की लोकतांत्रिक सरकार को लोकतंत्र के असली मूल्यों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाली का फैसला लेना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में हमेशा फैसले बहुमत को ध्यान में रखकर लिए जाते हैं l यहां तो 100% कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली चाहते हैं l
पिछले दिनों कुछ एजेंसी और समाचार पत्रों के द्वारा सर्वे किए गए जिसमें भी 100% कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के ही पक्ष में दिखे तथा समाज का 99% वर्ग कर्मचारियों के पक्ष में दिखा, जो यह दर्शाता है कि कर्मचारी के साथ साथ समाज का हर एक वर्ग कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए उनके साथ खड़ा है । उन्होंने प्रदेश के सभी कर्मचारी, अधिकारियों का गेट मीटिंग को सफल बनाने और संगठन की सदस्यता लेने के लिए भी धन्यवाद किया है।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...