चम्बा – भूषण गुरुंग
पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए GSP कार्निवल और अवॉर्ड्स सेरेमनी 2025 का आयोजन इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में किया गया। इस प्रतिष्ठित समारोह में सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) द्वारा देशभर के उत्कृष्ट विद्यालयों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से वर्ष 2024-25 में ‘ग्रीन स्कूल अवॉर्ड’ प्राप्त करने वाला एकमात्र स्कूल ‘पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर’ बना, जिससे जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ। यह सम्मान विद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और हरित पहल को बढ़ावा देने के लिए किए गए उत्कृष्ट प्रयासों के लिए दिया गया।
इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा। विशेष रूप से जिला चंबा के शिक्षा विभाग और गौरव वैद (विज्ञान पर्यवेक्षक) का भी आभार व्यक्त किया गया, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह उपलब्धि संभव हो सकी।
इस सम्मान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजीव कुमार प्रवक्ता भौतिक शास्त्र इको क्लब इंचार्ज और विद्यालय से GSP को – ऑर्डिनेटर ने कहा, “यह पुरस्कार हम सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। पर्यावरण संरक्षण केवल एक पहल नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे हमें पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए। यह सम्मान हमें और अधिक प्रेरित करेगा कि हम अपने विद्यालय और समाज को हरित और स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें।”
यह पुरस्कार न केवल पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर के लिए बल्कि पूरे चंबा जिले और हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। यह सम्मान भविष्य में अन्य विद्यालयों को भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरित करेगा और सतत विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा।