नवाचार में बढ़ाया कदम, वैज्ञानिक सोच को मिली पहचान
बकलोह/चम्बा – भूषण गुरुंग
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह की कक्षा 10वीं की छात्रा आवृत्ति ने अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता से विद्यालय का नाम रोशन किया है। उनका INSPIRE MANAK योजना के अंतर्गत चयन हुआ है, जो भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा होनहार विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रोत्साहित करने हेतु चलाई जाती है।
आवृत्ति की अनूठी परियोजना को चयनित करते हुए उन्हें ₹10,000/- की राशि प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने प्रोजेक्ट के विकास को आगे बढ़ा सकेंगी। इस पूरी यात्रा में डॉ. अंकुश शर्मा, पीजीटी बायोलॉजी का विशेष मार्गदर्शन और सहयोग रहा, जिन्होंने उन्हें सही दिशा में प्रेरित किया।
प्राचार्य पीएम श्री केवी बकलोह अनिल कुमार के बोल
प्राचार्य पीएम श्री केवी बकलोह अनिल कुमार ने आवृत्ति की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।