बकलोह/चम्बा – भूषण गुरूंग
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह छावनी में कक्षा एक में (केवल एसटी वर्ग के लिए) और कक्षा चार, आठ, दस , ग्यारह और बारह (वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय) में कुछ रिक्त सीटो में प्रवेश हेतु शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए पुनः पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
इच्छुक अभिभावक अपने पाल्यों के प्रवेश के लिए उपरोक्त सभी कक्षाओं के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिनांक 02.06.2025 से दिनांक 08.06.2025 तक सभी कार्य दिवसों में प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विद्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 08.06.2025, दोपहर 1:00 बजे तक कार्यालय में जमा कराये जा सकते हैं । प्रवेश केन्द्रीय विद्यालय संगठन की प्रवेश निर्देशिका 2025-26 के नियमानुसार होंगे। पंजीकरण मात्र, प्रवेश की गारंटी नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://bakloh.kvs.ac.in देखें या दूरभाष संख्या 01899-292940 पर संपर्क करें।