पिता के नक्शे-कदम पर बेटी, नूरपुर की साक्षी का सिलेक्शन, नेवी में बनेंगी लेफ्टिनेंट

--Advertisement--

नूरपुर – स्वर्ण राणा

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर की हटली-जम्बाला पंचायत की बेटी सोनाक्षी का इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। इसे लेकर सोनाक्षी के माता-पिता सहित संपूर्ण गांव में खुशी की लहर है। लेफ्टिनेंट के लिए चयन होने के बाद पहली बार गांव पहुंचने पर साक्षी का सभी गांव वासियों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।

सोनाक्षी ने बताया कि उसके संपूर्ण परिवार का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि उनके पिता भी भारतीय सेना में कैप्टन रह चुके हैं। उन्हीं से सेना में जाने की प्रेरणा मिली है और यह सब मेरे माता-पिता की मेहनत व आशीर्वाद से ही संभव हो सका हैं।

सोनाक्षी ने बताया कि परिवार में दादा और पिता भी सेना से सेवानिवृत हुए हैं। उनके परिवार में हमेशा से ही सेना को महत्व दिया है। युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए लेफ्टिनेंट सोनाक्षी ने बताया कि अगर आप किसी एक सपने को लेकर जी तोड़ मेहनत करते हैं तो एक दिन सफलता अवश्य मिलती है।

उन्होंने नशे के बढ़ते प्रचलन पर युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि नशा करना है तो सफलता का करो। इससे बड़ी अचीवमेंट आपके हाथ में हो।

पंचायत हटली प्रधान सुभाष के बोल

पंचायत हटली के प्रधान सुभाष ने सोनाक्षी को बधाई देते हुए बताया कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी पंचायत की बेटी का चयन इतने ऊंचे पद पर हुआ है। मैं स्वयं संपूर्ण पंचायत की तरफ से बेटी को बधाई देता हूं।

पंचायत उपप्रधान सतबीर सिंह उर्फ शिदूं के बोल

पंचायत उपप्रधान सतबीर सिंह उर्फ शिदूं ने कहा कि हमने मिलकर सोनाक्षी की मेहनत को देखते हुए एक स्वागत समारोह आयोजित किया। पंचायत से लोग बेटी को आशीर्वाद और प्यार देने पहुंचे हैं। मैं इस गांव की बेटी को सफलता के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।

उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर जी तोड़ मेहनत करें। सोनाक्षी हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनीं हैं। उम्मीद है कि इससे अन्य युवा भी इससे सीख लेंगे और परिवार का नाम रोशन करेंगे।

बेटी की कामयाबी पर क्या बोली मां

साक्षी की मां ने बताया कि वह बचपन से आज्ञाकारी रही है और हर बात को मानती है। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...