पालमपुर- बर्फू
इंटक से संबंधित मजदूर यूनियन ने गुरुवार के दिन नगर निगम पालमपुर के कार्यालय के बाहर इंटक के अध्यक्ष सीताराम सैणी की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। धरने पर बैठे मजदूरों ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी भी की। मजदूरों ने पालमपुर की सडक़ों पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया तथा जमकर नारेबाजी भी की।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को सीताराम सैणी ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम पालमपुर के अधीन शहरी विकास योजना के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों के बकाया मजदूरी का भुगतान की पिछले कुछ महीनों से नहीं हुआ हैं जिस कारण मजदूरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि कमिश्नर नगर निगम इस संबंध में पत्र भेजा गया थ, लेकिन अभी तक मजदूरों की मांगों का समाधान करने में निगम विफल रहा। इंटक ने इस मौके पर सभी जॉब होल्डर्स निर्माण मजदूरों को एक साल में काम से कम 120 दिन रोजगार देने सुनिश्चित किया जाए। सभी मजदूरों को भुगतान महीने की 10 तारीख से पहले होना जरूरी है। जिन मजदूरों की 2021 में कोई भी ध्याडी नही लगी है। उन्हें 31 मार्च 2022 से पहले 90 दिनों का रोजगार दिया जाए।
सीताराम सैणी ने आरोप लगया कि शहरी विकास योजना सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है। नगर निगंम में गरबी रेखा के नीचे आने बाले 300 परिवारों को अपना घर बनाने हेतु सहायता राशि स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन यह राशि परिवारों को अभी तक उपलब्ध नही हुई है।
इसके अतिरिक्त निगम के अधीन प्राइवेट क्षेत्र में होटल के निर्माण और अन्य प्रोजेक्ट के मालकों के साथ बैठक कर इसके अन्तर्गत सभी मजदूरों को श्रम परिवार बोर्ड में पंजीकृत किया जाए। अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र पालमपुर के एसडीएम को भी सौंपा गया।