पालमपुर – नवीन शर्मा
पालमपुर नए बस अड्डे के पास एक निजी बस की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला बस अड्डे के पास मंगलवार सुबह मंदिर में पूजा करने जा रही थी। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जमानत पर रिहा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह नए बस अड्डे के पास बने मंंदिर के पास एक महिला पूजा करने जा रही थी। वह एक निजी बस की चपेट में आ गई। महिला सुदर्शना सूद (67) की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। उधर, डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।