सिरमौर- नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में दिल्ली गेट के समीप एमसी कांप्लेक्स की एंट्री पर एक बड़ा हादसा होते टल गया। हिमाचल घूमने आए पर्यटक की गाड़ी पीबी 13 एएफ 5151 सीधे सीढ़ियां उतर गई। इस दुर्घटना में चालक की जान तो बची ही, मगर जो लोग एमसी कांप्लेक्स की गैलरी में धूप सेक रहे थे, उनकी जान भी बच गई।
इस दुर्घटना की बड़ी वजह एमसी कंपलेक्स सेकंड फ्लोर के ऊपर लगा पार्किंग का बोर्ड है। यह पार्किंग का बोर्ड बिल्कुल एमसी कंपलेक्स की निचली शॉप के एंट्री प्वाइंट पर लगा हुआ है। बाहर से आने वाला टूरिस्ट नाहन शहर घूमने के लिए पार्किंग के चक्कर में सीधा एंट्री कर जाता है।
इस दुर्घटना से पहले वाली दुर्घटना में तो गाड़ी में बैठे लोगों को गंभीर चोटें भी आई थी। इस दुर्घटना में गाड़ी के शीशे में ऊपर पार्किंग के बोर्ड की छाया भी साफ नजर आ रही है। तीन बार दुर्घटना हो जाने के बावजूद नगर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है। बहरहाल गाड़ी में बैठे पर्यटक को कोई चोट नहीं आई, लेकिन गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है।