ककीरा, भूषण गुरुंग
जिला चम्बा के ककीरा गॉव में लोग पागल कुत्ते के आतंक से उस समय दहसत मे आ गए जब बह लोगो और वहाँ के आवारा कुत्तों के ऊपर हमला करने लगा| लोग डर के मारे अपने-अपने घरो की और भागने लगे| किसी ने उस कुत्ते को मारने की कोशिस नही कि और कुत्ता स्कूल के रास्ते से होकर उदय गॉव की और भाग गया।
वहाँ जा के एक बाद एक पाच लोगो को बुरी तरह से काट दिया और उनको जख्मी कर दिया। कुत्ते के काटने से जख्मी हुए लोग उपचार के लिए तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केन्द्र पहुचे| जहा उनका स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ रंजीत सिंह द्वारा उनका उपचार किया गया।
डॉ रंजीत सिंग ने बताया कि सुबह करीव 5 लोग कुत्ते के काटने से स्वास्थ्य केन्द्र आए थे| जिससे दो लोगो को सिर पॉव और बाजुओं में कुत्ते के काटने गहरे जख्म हो गए थे । एक लड़की के एक बाजू मे दस टाके लगाने पड़े। वही बजुर्ग के सिर पाव और दोनो हाथों के अगलियों में कुत्ते के काटने से गहरे घाब बन गए थे । पहले घाब को भरा गया उसके बाद टाके लगाये गए। और सभी को टिके लगाने के बाद अपने अपने घरो में भेज दिया गया।
वही नैनिखड़ मे भी दो लोगो को काटने की खबर मिली है। वही जब वो पागल कुत्ता कुमलाड़ी के चौक मे पहुचा तो वहां चिलामा पंचायत के प्रधान अमर बहादुर ने उसे कुमलाड़ी चौक मे ही अधमरा बना दिया । उसके बाद जब वो दुवारा उठ के नीचे की तरफ भाग रहा था तो एक गाड़ी के नीचे आ गया और मर गया| बाद में वहाँ के स्थानीय लोगो द्वारा उस पागल कुत्ते को खड्डा खोद कर मिट्टी मे दवा दिया गया।
वही जब इस बाबत एसडीयम भटियात बच्चन से बात किया तो उन्होंने तुरंत नॉयब तहसीलदार को कारवाई करने को कहा कि जिनको भी कुत्ते द्वारा काटा गया है, उनको तुरंत पशुओशधालया में ले जाकर इंजेक्शन लगाया जाए, ताकि लोगो को राहत मिल सके।