सिरमौर – नरेश कुमार राधे
ब्राह्मण सभा पांवटा साहिब की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव 29 अप्रैल को पांवटा साहिब में बड़े धूमधाम व श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा।
इस शुभ अवसर पर भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति एवं ब्राह्मण सभा पांवटा साहिब द्वारा 28 अप्रैल 2025 को शाम 4:00 बजे भगवान परशुराम चौक पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा की शुरुआत भगवान श्री परशुराम मंदिर दीघाली से होगी, जहां से भगवान श्री परशुराम जी की पालकी को भव्य स्वागत के साथ भगवान परशुराम चौक तक लाया जाएगा।
इसके पश्चात पालकी शोभायात्रा के रूप में श्री विश्वकर्मा चौक, श्री गीता भवन मंदिर, मेन बाजार, श्री वाल्मीकि चौक से होते हुए श्री अग्रसेन चौक तक पहुंचेगी और वहां से श्री शिव मंदिर, बद्री नगर स्थित भगवान परशुराम मंदिर में संपन्न होगी।
29 अप्रैल को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7:30 बजे भगवान श्री परशुराम जी के जलाभिषेक से होगा। इसके पश्चात विधिवत गायत्री जाप और हवन का आयोजन किया जाएगा। शाम 5:00 बजे प्रसिद्ध भजन गायक राहुल सेवल एवं उनके साथियों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भगवान की भक्ति में लीन होकर श्रद्धालु भावविभोर होंगे। कार्यक्रम के अंत में भगवान का प्रसाद भंडारा आयोजित किया जाएगा, जो प्रभु इच्छा तक निरंतर चलता रहेगा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के युवा अध्यक्ष सुधांशु कोशिश, मदन शर्मा, किरण भारद्वाज, सुभाष शर्मा, अजय शर्मा, मुकेश शर्मा, अनूप शर्मा, प्रमोद शर्मा, पीसी. भंडारी, राजकुमार भारद्वाज, रविंद्र प्रकाश शर्मा, अजय गौर, संजय भारद्वाज, रजत शर्मा, सही राम व रमाकांत तिवारी आदि उपस्थित रहे हैं।