पांच हजार का टेट क्लियर, शिक्षा बोर्ड ने जारी किया सात विषयों का रिजल्ट

--Advertisement--

साढ़े 34 हज़ार छात्रों ने दिया था एग्जाम; टीजीटी आट्र्स में 7.96, टीजीटी नॉन-मेडिकल में 16.45 फीसदी पास

धर्मशाला – राजीव जस्वाल

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से सात विषयों टीजीटी आट्र्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन-मेडिकल, पंजाबी, भाषा अध्यापक, शास्त्री व उर्दू का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया। इसमें प्रदेश के भावी शिक्षकों का टेट रिजल्ट प्रतिशत काफी कम रहा है।

इसमें टीजीटी आट्र्स मात्र 7.96, टीजीटी नॉन-मेडिकल 16.45 और पंजाबी 16.13 फीसदी रहा है। इसी तरह से अन्य विषयों का परीक्षा परिणाम प्रतिशत भी 25 फीसदी के आसपास ही सिमटकर रह गया है। सात विषयों में कुल 34,501 छात्रों में में पांच हज़ार 229 छात्रों ने ही परीक्षा पास की है। जबकि शिक्षा बोर्ड की ओर से अन्य छात्रों को फेल घोषित किया गया है।

उम्मीदवार शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में जाकर नवंबर 2022 टेट के लिंक में क्लिक करके अपना एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से अध्यक्ष एवं उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने शनिवार को सात टेट विषयों का परिणाम एक साथ जारी किया। बोर्ड की ओर से नवंबर माह में सात विषयों की टेट परीक्षा आयोजित करवाई गई थी।

इसमें भाषा अध्यापक टेट में तीन हज़ार 763 ने परीक्षा दी थी, जिसमें 800 को पास घोषित किया गया है, एलटी का परिणाम 21.26 फीसदी रहा है। पंजाबी में 93 में से 15 पास हुए, परिणाम प्रतिशत 16.13 रहा। शास्त्री में 1865 में से मात्र 536 पास हुए हैं, परिणाम 28.74 फीसदी रहा है।

टीजीटी आट्र्स में 15 हज़ार 248 में से मात्र 1214 ही पास हुए हैं, परिणाम 9.96 फीसदी रहा। टीजीटी मेडिकल में पांच हजार 648 में 1368 पास हुए, कुल परिणाम 24.22 रहा।

टीजीटी नॉन मेडिकल टेट विषय में सात हज़ार 880 ने परीक्षा दी, जिसमें 1296 पास हुए हैं, परिणाम 16.45 फीसदी रहा है।

इसके अलावा उर्दू टेट में आठ छात्रों ने अप्लाई किया था, जिसमें सभी को अब्सेंट बताया गया है, परिणाम जीरो ही रहा है। उक्त सात विषयों में कुल 34 हज़ार 501 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें मात्र पांच हज़ार 229 ही पास हुए हैं।

उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डा. मधु चौधरी ने बताया कि बोर्ड की ओर से उत्तर कुंजी में उचित आपत्तियों के बाद विशेषज्ञों की राय के बाद ही फाइनल परिणाम जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि परिणाम बेबसाइट में उपलब्ध है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

गठन होते ही विवादों में घिरी सनातन सभा डलहौजी

डलहौजी - भूषण गुरूंग  आज सदर बाजार में स्थित लक्ष्मी...

केंद्र ने लिखा पत्र, हिमाचल प्रदेश सरकार यूपीएस लागू करे तो मिलेगी 1600 करोड़ रुपये की मदद

शिमला - नितिश पठानियां केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को...

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरेंगे 200 पद

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष)...

खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों का एनकाउंटर, 2 AK 47, 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद

पंजाब - भूपेंदर सिंह राजू पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस...