पांच युवतियों सहित 17 गिरफ्तार, कमरे से चिट्टा और चरस बरामद

--Advertisement--

अवैध देह व्यापार के आरोप में कंडाघाट पुलिस ने निजी होटल पर आधी रात मारी रेड, चल रहा था मुजरा, होटल का मालिक व मैनेजर भी धरे, कमरे से चिट्टा और चरस बरामद

व्यूरो रिपोर्ट

प्रसिद्ध पर्यटन नगरी चायल के नगाली में कंडाघाट पुलिस ने एक निजी होटल पर रेड मारकर अवैध देह व्यापर और नशा करने के आरोप में पांच युवतियों सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें होटल का मालिक व मैनेजर भी शामिल हैं। शनिवार रात को होटल पर यह रेड गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी संतोष शर्मा की अगवाई में की गई।

पुलिस जब होटल में पहुंची, तो उस समय होटल में मुजरा चला हुआ था। डांस कर रही पांच युवतियों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच में है। रेड के दौरान इनके पास से चिट्टा व चरस भी बरामद की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में मुजरा चला हुआ है।

गुप्त सूचना मिलने के बाद डीएसपी हेडक्वार्टर सोलन संतोष शर्मा ने कंडाघाट थाना की टीम के साथ होटल में रेड कर दी। देर रात तक होटल में कार्रवाई जारी रही। पुलिस ने होटल मालिक, मैनेजर व पांच युवतियों सहित 17 लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले को जिस्मफरोशी से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिस आधार पर पुलिस ने शनिवार रात्रि को नगाली में रेड की, जहां पर उन्होंने पंजाब और हरियाणा के करीब आधा दर्जन लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं होटल मालिक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की गई है और पुलिस ने अंडर सेक्शन-3 प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन सभी आरोपियों को रविवार दोपहर बाद कंडाघाट अदालत में पेश किया गया था, जहां उन्हें जमानत मिल चुकी हैं।

इस मामले में एनडीपीएस एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में चिट्टा 0.26 ग्राम और चरस 3.78 ग्राम के साथ दो शराब की बोतलें (सेल इन हरियाणा) भी बरामद की है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है कि आखिर कब से यहां पर इस तरह का व्यापार चल रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...