पहाड़ों पर घूमने का है प्लान? जरूर देख लें मौसम का हाल, यहां लग गया है No Entry का बोर्ड

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

भारत में लोगों को पहाड़ों के प्रति एक खास ही आकर्षण है। सर्दियां शुरू होते ही लोग पहाड़ों का रूख करने लगते हैं।दिसंबर के आखिर में क्रिसमस और न्यूईयर की छुट्टियों में ज्यादातर लोग पहाड़ों की तरफ ही मूव करते हैं। दिसंबर की शुरुआत होते ही पहाड़ों पर बर्फ़बारी का दौर शुरू हो गया है।

लाहौल स्पीति में इस समय काफी बर्फ पड़ रही है। आज सुबह दारचा-सरचू और दारचा-शिंकुला सड़क को बंद करना पड़ा। रातभर हुई बर्फ़बारी की वजह से हाईवे सफ़ेद चादर से ढंक गई है। इस वजह से रोड को ब्लॉक कर दिया गया है।उपायुक्त लाहौल स्पिति राहुल कुमार ने बताया कि दर्रों में हुई ताजा बर्फबारी के कारण 4 दिसम्बर से दारचा-सरचू (एनएच-03 पर) और दारचा-शिंकुला सड़क पर यातायात बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ताजा बर्फबारी और अत्यधिक ठंड पड़ने से लाहौल और स्पिति घाटियों के ऊपरी क्षेत्रों में सड़कों पर बर्फ जमने की घटनाएं स्पष्ट रूप से देखी जा रही है। इस कारण सड़कों को ब्लॉक करने का फैसला किया गया है। बता दे कि कुंजुम दर्रा होते हुए कोकसर से लोसर (एनएच-505 पर) पहले से ही बंद है।

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

आपात्कालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला लाहौल और स्पीति से इन नंबरों 94594-61355, 01900202509, 510, 517, और टोल फ्री-1077पर संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त लाहौल स्पिति राहुल कुमार ने सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वे उनके यहां रूके पर्यटकों को इस बारे में जानकारी जरूर दें ताकि वो किसी मुसीबत में ना फंस जाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...