पहली सांस्कृतिक संध्या काकू राम ठाकुर के नाम रही ।
रिवालसर – अजय सूर्या
रिवालसर बैशाखी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में काकू ठाकुर व अर्जुन गोपाल के हिंदी ,पहाड़ी व पंजाबी गानों ने मचाया धमाल। हमे तो लूट लिया हुस्न वालो की प्रस्तुति के बाद, शिल्पा शिमले वालिये गानों पर दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
काकू ठाकर ने ओ तेरा मेरा प्यार अड़िये बच्चपना रा, के बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों की झड़ी लगाई। नीरू चली घुमदी नाटी पर लोगो ने खूब नाटी डाली। उसके बाद उन्होंने कुथु ते आया मेरा रुनझुनवा केथी ते आईया दो जनिया।पहाड़ी गाने ने भी खूब तालियां बटोरी ।
इसके बाद गुड़ नाल इश्क मीठा सहित, कुड़ी बोलदी बोलदी पंजाबी गानों पर स्थानीय व पंजाबी लोगो ने पंडाल में जमकर लुत्फ उठाया। इससे पूर्व मणिकाशर्मा, हनीशा शर्मा ने पहाड़ी नृत्य पेश किया।
सांस्कृतिक संध्या के मुख्यतिथि कांग्रेस राज्य प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्ज्वलित कर किया । मेला कमेटी की ओर से मुख्यतिथि को सम्मानित किया ।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर बल्ह मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, जिला ओ वी सी सैल के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी, जगतपाल, सुदामाराम, नगर पंचायत अध्यक्ष सुलोचना, पार्षद लाभ सिंह, कश्मीर राव सहित कई गणमान्य मौजूद रहे ।