पल भर में राख में बदला आशियाना, गहरी नींद में था परिवार, आधी रात को लग गई आग

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक परिवार का आशियाना पल भर में राख में बदल गया। बीती रात, गाड़ागुसैन की जुफर कोट ग्राम पंचायत के कटगाड़ गांव में अचानक आग लगने से तुलसी राम का सात कमरों वाला दो मंजिला मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

जब यह हादसा हुआ, तब परिवार के सभी सदस्य निचले माले पर गहरी नींद में सो रहे थे, जबकि आग ने ऊपर की मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से पहले परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी ने मिलकर आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन मकान के लकड़ी का होने के कारण आग इतनी तेज़ी से फैली कि आधे घंटे के भीतर ही पूरा घर स्वाहा हो गया।

सड़क संपर्क न होने की विकट समस्या के कारण दमकल वाहन मौके तक नहीं पहुँच पाए, जिससे आग पर काबू पाना और भी मुश्किल हो गया। इस अग्निकांड में घर के भीतर रखा फर्नीचर, कपड़े, अनाज समेत सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँचा और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। हालांकि, आग लगने के पीछे की वजह अभी अज्ञात है। क्षेत्र के विधायक और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रशासन से अपील की है कि शीत ऋतु के इस समय में पीड़ित परिवार तुलसी राम को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि उन्हें जल्द से जल्द राहत मिल सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...