शाहपुर – कोहली
शाहपुर के पल्स मेडिसिटी हॉस्पिटल में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सोमवार से हेल्थ मेगा कैंप का आयोजन शुरू किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी ने शिरकत की।
तीन दिविसीय इस शिविर के पहले दिन खास बात यह रही कि लोगों के स्वास्थ्य की जांच फ्री में की गई और साथ में शुगर की जांच, हड्डियों की जांच और खून की जांच फ्री में हुई।
पल्स मेडिसिटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ रिपिन हीरा के मुताबिक हेल्थ कैंप में 200 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
ओपीडी सुविधा में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिशे पाल्मू, एमडी मेडिसिन डा अनु यार्की , आर्थो डा सुभम, अल्टरसाउंड डा दीपक ,डा अंकुर,और एमडी रिपिन हीरा ने अपनी सुविधाएं प्रदान की।
वहीं कई टेस्टों और ऑपरेशन पर विशेष राहत प्रदान की गई
प्रबंध निदेशक रिपिन हीरा के अनुसार शिविर में चिकित्सा परामर्श, शुगर टेस्ट और हड्डियों की जांच बिल्कुल मुफ्त की जाएगी, जबकि लैब टेस्ट, एक्स-रे और एसीजी पर पर 30% की छूट दी जाएगी तथा दवाइयों पर 20% छूट दी जा रही है और अल्ट्रासाउंड सिर्फ 500 रुपये में किया जा रहा है। यह शिविर 25 और 26 नवंबर तक रहेगा।

