ज्वाली – शिवू ठाकुर
ज्वाली उप मंडल के तहत पड़ती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौडा के छात्र ने जिला स्तरीय ताइक्वांडो कंपटीशन में गोल्ड मेडल हासिल किया। जो कि देहरा में करवाया गया।
आज स्कूल में पहुंचकर प्रधानाचार्य वे स्कूल स्टाफ ने छात्र मुकल सुपेहिया को मंच पर बुलाकर स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ प्रधानाचार्य सुखदेव जमवाल ने ₹1000 की धनराशि बच्चों को अपनी और से पुरस्कार के रूप में दी। साथ में मुकुल सपेहिया का चयन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए भी हुआ।
प्रधानाचार्य महोदय सुखदेव जमवाल ने जानकारी देते हुए बताया की सरकार द्वारा चलाई जा रहे अभियान आर ए ए के तहत बच्चों ने ब्लॉक लेवल पर अपने मॉडल को प्रस्तुत किया गया। जिसमें से सचिता और शवीना मैं अपने मॉडल के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। उनका भी चैन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी हुआ।
साथ में अंडर-19 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लड़कियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। उन बच्चों को भी प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर प्रधानाचार्य महोदय सुखदेव जमवाल, सतपाल गौतम, मीना धीमान, बबीता, स्कूल का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।