पर्यटन विकास के साथ -साथ गांव-गरीब के हितों की रक्षा कर रही सरकार

--Advertisement--

सुख सरकार आम जनमानस को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृतसंकल्प: बाली 

धर्मशाला, 10 जून – नितिश पठानियां

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि वर्तमान सरकार पर्यटन विकास के साथ-साथ गांव-गरीब को सशक्त करने को प्रतिबद्ध है।

मंगलवार को कांगड़ा में अपने आवास में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के प्रत्येक वर्ग के हितों की चिंता करते हुए कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने और आमजन को आत्मनिर्भर बनाने की एक विस्तृत योजना पर फोक्स किया है।

इसके साथ ही जिला कांगड़ा को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है।‌ आर.एस बाली ने कहा कि यह बाली ने कहा कि इसके साथ पालमपुर और रक्कड़ में हेलीपोर्ट के निर्माण कार्य को भी मूर्त रूप दिया जाएगा।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धर्मशाला में आईस स्केटिंग रिंक का निर्माण, पालमपुर और नगरोटा बगवां का सौन्दर्यीकरण तथा माता श्री ज्वालाजी मन्दिर के सौन्दर्यीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा की है।

धर्मशाला को पर्यटन के साथ-साथ इवेंट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए धर्मशाला के तपोवन में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कनेवेंशन सेंटर के निर्माण के लिए 200 करोड़ रूपये का प्रावधान बजट में किया गया।

जिला कांगड़ा के पौंग डैम क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने के साथ जिले में स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगरोटा सूरियां, खब्बल व साथ लगते क्षेत्रों में वेलनेस सेंटर का निर्माण किया जाएगा।

इसके अवाला प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने की दृष्टि से ‘‘मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्ट-अप योजना’’ भी आरंभ की है।

आरएस बाली ने कहा कि आम जनमानस की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए सरकार की ओर से सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इसके साथ ही विकास कार्यों की नियमित तौर पर माॅनिटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...