परिणाम में लिए रिवेलुएशन फीस की जाए कम, 15 दिनों के भीतर जारी किया जाए परिणाम, कुल्लू में एबीवीपी स्टूडेंट्स ने रखी मांग
कुल्लू – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला में स्थापित सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) ने हाल ही में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया है लेकिन यह परिणाम विद्यार्थियों की उम्मीदों के विपरीत है। ऐेसे में छात्र हित के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला उद्घोषक ऋतिक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई विद्यार्थियों की विभिन्न मागों को लेकर मुद्दों के लिए प्रदर्शन पर उतरी है। ऐसे में इस परीक्षा परिणाम की गड़बड़ी को दुरुस्त किया जाए।
ऋतिक का कहना है कि इससे पहले भी जो परिणाम जारी किए गए। उसमे भी कई छात्रों को फेल दर्शाया गया है। ऐसे में दो बार इस तरह का परिणाम आने से छात्रों में भी काफी निराशा है और ऐसा लगता है कि परीक्षा परिणाम जारी करने में कुछ गड़बड़ की गई है। ऐसे परिणाम जांचने के लिए जो रिवैल्युएशन फीस भरी जाती है। उसे भी छात्र हित में काम किया जाना चाहिए तथा।
रिवैल्युएशन फीस भरने के 15 दिनों के भीतर ही दोबारा से परिणाम को जारी करना चाहिए। ताकि छात्रों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। ऋतिक ने कहा कि इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रबंधन को चाहिए कि कॉलेज में जो स्टाफ के पद खाली चल रहे हैं। उन्हें भी तुरंत भर जाए। ताकि छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
इन मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया है और अगर विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा छात्रों की मांगों को नहीं माना गया। तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।