परमाणु चंबा वाया जोत एचआरटीसी की बस सुबह छह बजे चुवाड़ी में हांफी
चुवाड़ी – अंशुमन शर्मा
तहसील मुख्यालय चुवाडी में अल सुबह बस स्टैंड चुवाड़ी पर मंगलवार सुबह परमाणु से वाया चुवाडी चंबा जाने वाली बस सुबह लगभग 6:15 पर चुवाडी पहुंचते ही बस मे पहले से ही सवार चंबा पहुंचने वाली करीब आधा दर्जन सवारियां को परिवहन की दूसरी बस से जाने का हवाला देकर सवारियों को उतार दिया गया।
ऐसे में लगभग 6:15 से तकरीबन लगभग 8:00 बजे तक चंबा जाने वाली सवारियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सवारियों में बच्चे बूढ़े बुजुर्ग महिलाओं का परिवहन निगम के खिलाफ भारी रोष रहा।
सवारियों का कहना है कि जहां हम आठ सवा आठ बजे तक चुवाडी बस स्टैंड पर अगली बस का इंतजार कर रहे हैं वहां अभी तक हमने चंबा पहुंच जाना था।
अड्डा इंचार्ज राजकुमार के बोल
वहीं अड्डा इंचार्ज राजकुमार का कहना है कि परमाणु चंबा बस ब्रेकडाउन होने की वजह से जिला से ही परमाणु के लिए लोकल रुट की बस को भेजा गया था किस वजह से चुवाडी बस स्टैंड पर ही स्वारियो को उतार कर 2 घंटे के बाद दूसरी बस से चंबा जाने वाली सवारियों को बिठा कर भेजा गया है।