बद्दी – रजनीश ठाकुर
बद्दी की हाउसिंग बोर्ड कालोनी के फेस दो में रहने वाली महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी।
बद्दी पुलिस ने मौके पर चाकू बरामद किया है और पति के कपड़़ों पर लगे खून के धब्बे से यह साबित हुआ कि हत्या पति ने की है। उसके बाद उसने खुद को फंदा लगा लिया।
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी शिमला भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके स्वजन को सौंप दिया जाएगा।
उधर, फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आवश्यक सुबूत जुटाए।
पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कमलपुर पिकार गांव का रिंकू तिवारी पत्नी प्रिया के साथ बद्दी की हाउसिंग बोर्ड कालोनी फेस दो में रहता था। इनकी एक छह साल और दूसरी चार साल की बच्ची है।
रिंकू तिवारी फाइनेंस का कार्य करता था। वीरवार सायं चार बजे प्रिया ने दोनों बेटियों को पड़ोस में रहने वाले गुलशन मेहता की पत्नी के पास यह कह कर छोड़ दिया कि वह पांच बजे उन्हें यहां से ले जाएगी, लेकिन पांच बजे तक वह नहीं आई।
गुलशन मेहता की पत्नी ने प्रिया को फोन किया लेकिन उसका फोन बंद आया। वह प्रिया के कमरे में आई तो देखा कि प्रिया का पति पंखे से झूल रहा है और प्रिया गला कटा होने से बिस्तर पर मृत हालत में थी।
क्या कहती है पुलिस
मामले की जांच कर रही बद्दी पुलिस का मानना है कि मौके पर मिले चाकू और रिंकू तिवारी के कपड़ों में खून के धब्बों से यह साबित हुआ है कि मर्डर उसी ने किया है। हत्या करने के बाद उसने स्वयं को फंदा लगा लिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी शिमला भेजा है।